Mehendi Wale Haath (मेहँदी वाले हाथ) Song Lyrics in हिंदी by Guru Randhawa
1 minute read
Mehendi Wale Haath by Guru Randhawa
Mehendi Wale Haath (मेहँदी वाले हाथ) Song Lyrics: New and also #1 Trending on Youtube Hindi Song Mehendi Wale Haath (मेहँदी वाले हाथ) released in 2021, Mehendi Wale Haath Song is Crooned by Guru Randhawa, lyrics written by Sayeed Quadri and the music is given by Sachet and Parampara.
Song: Mehendi Wale Haath (मेहँदी वाले हाथ)
Singer: Guru Randhawa
Lyrics: Sayeed Quadri
Music: Sachet and Parampara
Music Producer: Sourav Roy
Mastering: Eric Pillai
Mehendi Wale Haath Lyrics In Hindi
मेहँदी वाले हाथ वो तेरे
पायल वाले पाओं
मेहँदी वाले हाथ वो तेरे
पायल वाले पाओं
याद बहोत आते हैं मुझको
तु और अपना गाँव
कच्ची पगडंडी के रस्ते
और नीम की छाओं
कच्ची पगडंडी के रस्ते
और नीम की छाओं
याद बहोत आते हैं मुझको
तु और अपना गाँव
मेहँदी वाले हाथ
गाँव का वो तालाब
जहाँ हर रोज मिला करता था
बातें करते करते
तेरी चूड़ी भी गिनता था
तेरी भोली बातें सुनकर
अक्सर मैं हस्ता था
याद उन्हें अब भी करता हूँ
शहर में सुबह शाम
याद उन्हें अब भी करता हूँ
शहर में सुबह शाम
याद बहोत आते हैं मुझको
तु और अपना गाँव
मेहँदी वाले हाथ
ओह मेहंदी वाले हाथ
क्या तूने अब भी रखा है
प्रेम के वो सन्देश
पत्थर बांध के छत पर तेरी
देता था जो फैंक
याद मुझे करता है क्या तु
अब भी उनको देख
क्या तेरे होठो को पता है
अब भी मेरा नाम
क्या तेरे होठों को पता है
अब भी मेरा नाम
याद बहोत आते है मुझको
तु और अपना गाँव
मेहँदी वाले हाथ वो तेरे
पायल वाले पाओं
मेहँदी वाले हाथ वो तेरे
पायल वाले पाओं
याद बहोत आते है मुझको
तु और अपना गाँव
Mehendi Wale Haath Video Song
Written By:
Sayeed Quadri