RII - Baatein uski (बातें उसकी) Song Lyrics
1 minute read
RII - Baatein uski
Latest Hindi Love Song Baatein uski (बातें उसकी) released in 2021, Baatein uski Song is Crooned by RII. Lyrics are written by Rashmi Virag, and the music is given by Vivian Richard.
Song: Baatein uski (बातें उसकी)
Singer: RII
lyrics: Rashmi Virag
Music: Vivian Richard
Music label: Rii Music
Starring: RII & Mohit Hiranandani
Baatein uski (बातें उसकी) Song Lyrics in Hindi
कहाँ से शुरू करूं मैं बातें उसकी
ज़ुबानी याद हैं मुझे रातें उसकी
कहाँ से शुरू करूं मैं बातें उसकी
ज़ुबानी याद हैं मुझे रातें उसकी
ये सारा आसमां उसका ये सारी ज़मीं उसकी
और बीच में कहीं हवाओं सी मैं
ये सारा आसमां उसका ये सारी ज़मीं उसकी
और बीच में कहीं हवाओं सी मैं
किस्मत कहूँ या फिर ऐसा तो कुछ लिखा
उसका मेरा करीब आके खो जाना
हमने तो वक्त को रोका बहोत मगर
उसका मेरा नसीब था बिखर जाना
होना था हुआ वो जाना था गया वो
लाखों पल ख़ुशी के दे गया
मैं लड़ी खुदा से पर नहीं झुका वो
वो भी अपनी ज़िद पे अड़ गया..
ये सारा खेल था उसका थी मर्ज़ी या उसकी
और बीच में कहीं दुआओं सी मैं
ये सारा आसमां उसका ये सारी ज़मीं उसकी
और बीच में कहीं हवाओं सी मैं
इक दूसरे में हम रहते थे इस तरह
बादल में बूंद जैसे चिपके रहती हवा
इक दूसरे के संग बहते थे इस तरह
खुशबू हवा के साथ जैसे बहती हवा
मेरी धड़कनें भी उसके दिल के रास्ते
होकर के गुज़रती थी सदा
मेरे ख्वाब सारे उसकी नींद से हैं
होकर के गुज़रते थे सदा..
ना जाने क्या हुआ हमको थी गलतियां किसकी
और बीच में कहीं वफाओं सी मैं
ना जाने क्या हुआ हमको थी गलतियां किसकी
और बीच में कहीं गुनाहों सी मैं...
Baatein uski Video Song
Rashmi Virag