Sajte Ho (सजते हो) Song Lyrics in हिंदी by Karan Sehmbi
1 minute read
Sajte Ho (सजते हो)
by Karan Sehmbi
The New and Latest Hindi Song Sajte Ho (सजते हो) released in 2021, Sajte Ho Song is Crooned by Karan Sehmbi. Lyrics are written by Samay, and the music is given by Showkidd & Harsh.
Song: Sajte Ho (सजते हो)
Singer: Karan Sehmbi
lyrics: Samay
Music and Composer: Showkidd & Harsh
Sajte Ho (सजते हो) Lyrics in हिंदी
केहनी थी जो बातें
रेह गयी वो अनकही
ढूँढने तुमको निकले
खो गए है हम कही
कुछ हो रहा है सनम
दी रो रहा है सनम
बढ़ चले तुम अकेले
रेह गए है हम वहीँ
लगते हो, लगते हो
अब गैर से लगते हो
इतने आजकल जो हमसे
फासले रखते हो
हो सजते हो, सजते हो
किनके लिए सजते हो
हमसे मन्न चुरा कर
किनका मन्न रजाते हो
सजते हो, सजते हो
किनके लिए सजते हो
हमसे मन्न चुरा कर
किनका मन्न रजाते हो
कित्ता की मैं गुनाह ओह बेफिक्रे
दस ऐद्दा मेनू क्यों तडपौने
जिहनू हस खेड़ खुश वे तु रखदे
ओह की जाने तु बाद च रवौने
ठगते हो, ठगते हो
क्या उन्हें भी ठगते
जिनके साथ में आजकल
रातें जगते हो
हो सजते हो, सजते हो
किनके लिए सजते हो
हमसे मन्न चुरा कर
किनका मन्न रजाते हो
सजते हो, सजते हो
किनके लिए सजते हो
हमसे मन्न चुरा कर
किनका मन्न रजाते हो
घूट कर प्यार का गला
जो मारने लग गए
रातें कहीं और तुम
गुज़ारने लग गए
छीन कर मेरा हक
समय हक़दार जिन्हें बना दिया
तुम जीत के करके दगा
हम हारने लग गए
लड़ते हो, लड़ते हो
किनके लिए लड़ते हो
बोलने से सच हमें
इनता क्यों डरते हो
हो सजते हो, सजते हो
किनके लिए सजते हो
हमसे मन्न चुरा कर
किनका मन्न रजते हो